Scholarship

शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियॉ तथा इनके लिए आवष्यक दस्तावेज निम्नलिखित है:-

छात्रवृत्तियॉ:-
  • अन्य पिछडा वर्ग (OBC) (आय अधिकतम 3 लाख रुपये तक)
  • अनुसूचित जाति (SC)(आय अधिकतम 6 लाख रुपये तक)
  • अनुसूचित जनजाति (ST) (आय अधिकतम 6 लाख रुपये तक)
  • सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरषीप (80: से उपर के विद्यार्थियों के लिए)
  • अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के लिए)
  • विकलांग छात्रवृत्ति (विकलांग छात्र/छात्राओं के लिए)
  • गॉव की बेटी योजना (गॉव की पाठषाला से 60 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली ग्रामीण छात्रा)
  • प्रतिभा किरण योजना (षहर की पाठषाला से 60 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली ठच्स् कार्ड धारी शहरी छात्रा)
  • आवास सहायता छात्रवृत्ति { अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के वह विद्यार्थी जो अन्य शहर से यहॉ पर किराये से रहते है उन विद्यार्थियों के लिए }

आवष्यक दस्तावेज:-

  • आय प्रमाण पत्र की फोटोकापी।
  • जाति प्रमाण पत्र (डिजिटल प्रमाण पत्र) की फोटोकापी।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र की फोटोकापी।
  • 10वी की अंकसूची की फोटोकापी।
  • 12वी की अंकसूची की फोटोकापी।
  • दो फोटो।
  • बैक पासबुक की फोटोकापी आधार से लिंक होना अनिवार्य।
  • आधार कार्ड की फोटोकापी।
  • समग्र आई.डी.।
  • रसीद की कापी।
  • महाविद्यालय का आई.डी. की फोटोकापी।
  • अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र (अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए)
  • गॉव की बेटी योजना के लिए सरपंच का प्रमाण पत्र।
  • गॉव की बेटी योजना के लिए जनपद पंचायत का प्रमाण पत्र एवं स्कूल के प्राचार्य का प्रमाण पत्र।
  • आवास सहायता छात्रवृत्ति के लिए पालक के मूल पते का प्रमाण पत्र
  • आवास सहायता छात्रवृत्ति के लिए आवेदक का स्थानीय पते का प्रमाण पत्र
  • आवास सहायता छात्रवृत्ति के लिए मकान मालिक द्वारा किरायेदार की संबंधित थाने में दी गई जानकारी की प्रति।
  • आवास सहायता छात्रवृत्ति के लिए मकान मालिक कोे किराया भुगतान की रसीद की कापी।